मथुरा, जनवरी 30 -- भारतीय किसान यूनियन भानु ने बिजली निगम के निजीकरण के विरोध में विद्युत विभाग की संयुक्त संघर्ष समिति को समर्थन दिया है। वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ एवं जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय के सभागार में भाकियू भानु के पदाधिकारी और उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में भारतीय किसान यूनियन भानु के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने कहा कि किसान अपने बच्चों को खेत बेचकर इसलिए इंजीनियरिंग नहीं कराता कि उसका बेटा एक संविदा कर्मी बने। अगर विद्युत निजीकरण हुआ तो इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भानु) राष्ट्रीय व्यापी आंदोलन करेगी। विद्युत निजीकरण से किसानों पर मनमानी करते हुए किसानों का उत्पीड़न किया जाएगा, जोकि स्वीकार नहीं है। ज...