मैनपुरी, अगस्त 17 -- कोतवाली के मुंशी ने भाकियू भानु गुट के जिलाध्यक्ष के साथ अभद्रता कर दी। कोतवाली प्रभारी ने भी जिलाध्यक्ष को तवज्जो नहीं दी तो भाकियू के पदाधिकारियों ने कोतवाली में ही धरना शुरू कर दिया। पदाधिकारी मुंशी पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए। जानकारी पाकर सीओसिटी कोतवाली पहुंचे और पदाधिकारियों से बात की। सीसीटीवी फुटेज चेक करके मामले की जांच करने और चौबीस घंटे में जांच के आधार पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया तो दो घंटे बाद पदाधिकारियों ने धरना खत्म कर दिया। भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष दीपक चौहान रविवार की सुबह कोतवाली पहुंचे। जहां मुंशी हरेंद्र चौधरी ने उन्हें अपने कार्यालय से भगा दिया। जब उन्होंने कोतवाल से फोन पर मुंशी की बात कराई तो मुंशी और भड़क गया और उसने फिर से अभद्रता की। दीपक ने इसकी जानकारी संगठन के पदाधिकारियों...