हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। भाकियू टिकैत के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार के गन्ना मूल्य 405 रुपये प्रति कुंतल करने पर भी किसान खुश नहीं है। उन्होंने गन्ना मूल्य और अधिक बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जितना सोचा था, गन्ना मूल्य उससे काफी कम है। उत्तराखंड में गन्ना पैदा करने में अधिक लागत आती है। आपदा में नुकसान भी बहुत अधिक होता है। इसका मुआवजा भी कम मिलता है। ऐसे में गन्ना मूल्य कम होगा तो किसानों को नुकसान होगा। सरकार को किसान हित में कार्य करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...