हरिद्वार, अक्टूबर 12 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने कनखल स्थित निर्मल विरक्त कुटिया डेरा कार सेवा में रविवार को बैठक का आयोजन किया। जिसमें किसानों ने 27 अक्तूबर को प्रहलादपुर खानपुर ब्लॉक में आयोजित होने वाली तीन जिलों हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर की महापंचायत को सफल बनाने का निर्णय लिया। महापंचायत में अधिक से अधिक किसान को पहुंचने का आह्वान किया गया। महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसानों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही 17 अक्तूबर को डीएम कार्यालय प्रदर्शन स्थगित किया गया। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी बात को नहीं मानती। कहा किसानों की समस्याएं नहीं सुनी जाती। उन्होंने कहा कि बहादराबाद टोल प्लाजा पर पांच दिनों तक चला आंदोलन सफल रहा और सरकार को झुकना पड़ा। इस बार आरपार की लड़ाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषि कार्ड थम...