बागपत, जुलाई 29 -- सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में धरना दिया। जिसमें मवी कलां गांव का मुख्य रास्ते को दिल्ली सहारनपुर हाइवे से जोड़ने की मांग की गई। यूनियन ने डीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यूनियन के जिला प्रभारी विनोद चौधरी ने बताया कि मवी कलां गांव में बागपत की तरफ से जाने वाला रास्ता गलत प्रस्तावित है। गांव के मुख्य रास्ते पर किसान इंटर कॉलेज, दो प्राइमरी पाठशाला व तीन गांवों को जोड़ने वाला लिंक मार्ग हैं। देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर के फ्लाईओवर के नीचे 709 बी हाईवे पर जो नक्शा प्रस्तावित हैं वह गलत है। गांव में अंदर जाने के लिए उसे लगभग 50 मीटर पहले ही मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले रास्ते की मांग की गई। डीएम अस्मिता लाल ने ज्ञापन लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान हिम्...