सहारनपुर, फरवरी 6 -- भारतीय किसान यूनियन (किसान सभा) ने पुलिस पर संगठन से जुड़े कुछ लोगों को गलत तरीके से हिरासत में लेने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में धरना प्रदर्शन कर आक्रोष जताया। किसानों का धरना उस समय समाप्त हुआ जब पुलिस द्वारा हिरासत में लिए लोगों को छोड़ा गया। भाकियू किसान सभा के मेरठ जिलाध्यक्ष चौधरी निखिल राव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को देवबंद कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया। निखिल राव के मुताबिक मंगलवार को संगठन का एक पदाधिकारी अपने परिजनों के साथ कार से जा रहा था। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई। बताया कि उन्होंने तीन लोगों को मदद के लिए बुलाते हुए कार को बाहर निकलवाया। आरोप है कि इसी दौरान उक्त लोग उनकी कार लेकर भाग गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उलटे उन्हें ही पहले...