आगरा, अक्टूबर 9 -- भारतीय हलधर किसान यूनियन ने बुधवार को जिले में हो रही खाद की कालाबजारी को लेकर आक्रोश जताया। जिलाधिकारी से मांग की कि जिले में खाद की कालाबजारी पर रोक लगाई जाए। कार्यकर्ताओं ने किसरौली सहकारी समिति पर पहुंचकर अपनी मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण कराया। भारतीय हलधर किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चौहान ने कहा कि जिले में किसानों के सामने खाद की किल्लत बनी हुई है। उन्हें आसानी से खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। अधिकारियों के गुमराह कर खाद की कालाबजारी की जा रही है। इससे किसान परेशान हैं। यदि उन्हें से समय से खाद नहीं मिलेगी तो उनकी फसल चौपट हो जाएगी। उन्होंने जिले के प्रत्येक सहाकारी समिति पर किसान खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन खाद आसानी से नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को किसान यूनियन के प्रतिनि...