एटा, जुलाई 29 -- दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी न होने सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन स्वराष्ट्र ने जमकर रोध प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन स्वराष्ट्र राष्ट्रीयध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में कई दिनों से रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए धरनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे है। बताया जा रहा है कि अप्रैल में युवती से दुष्कर्म हुआ था उसमें जसरथपुर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही थी साथ ही पीड़ित परिवार पर ही पुलिस ने झूठा मारपीट का मुकदमा दर्ज कर दिया। मंगलवार को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसान नेता पूनम पंडित पहुंची। मामल में कार्रवाई न होने पर किसान नेता एकत्रित होकर एसएसपी कार्यालय की तरफ जा रहे थे। जानकारी मिलते ही सीओ सिटी अमित कुमार राय, एसएचओ नगर अमित कुमार सहित कई थाना का पुलिस फोर्स बुला लिया गया। धरनास्थल से ब...