एटा, जून 19 -- एटा, मेडिकल कालेज के स्त्री एवं प्रसूति विभाग के वार्ड में ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मचारियों के कार्य, व्यवहार को लेकर भारतीय किसान यूनियन स्वराष्ट्र कार्यकर्ता, पदाधिकारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को नवीन भवन में गठित जांच समिति एवं भाकियू स्वराष्ट्र पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में दोनों पक्षों की बातचीत, साक्ष्य देखते हुए जांच समिति ने तीन कर्मचारियों को बर्खास्त करने की संस्तुति कर मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. रजनी पटेल को रिपोर्ट सौंप दी है। बुधवार को नवीन भवन के लेक्चर भवन में हुई बैठक में जांच समिति में शामिल सीएमएस डा. एस चंद्रा, वरिष्ठ परामर्शदाता बालरोग डा. एबी सिंह, विभागाध्यक्ष टीबी एवं चेस्ट डा.संतोष कुमार, गायनी विभागाध्यक्ष डा. साधना सिंह एवं सदस्य मैटर्न सुमन पाथरे मौजूद रहे। जांच समिति ने ...