आगरा, सितम्बर 11 -- ढोलना थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में तहरीर के आधार पर भाकियू स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत पांच नामजद व दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि न्यायालय में विचाराधीन मामले में गवाही न देने का दबाव बनाने को आरोपियों ने पीड़ित को रास्ते में घेरकर मारपीट की व जान से मारने की नियत से कई राउंड फायरिंग भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। ढोलना थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में गढी पंचगाई गांव निवासी अरुण कुमार पुत्र अनिल कुमार ने बताया है कि घटना गत पांच सितंबर की शाम की है। करीब पांच छह बजे वह अपने कार्यालय से घर जा रहा था, तभी भाकियू स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय, संदीप पांडेय, सुजीत पांडेय, अजय पांडेय, प्रिंस पांडेय निवासीगण गढ़ी हरनाठेर व दो अज्ञात लोगों...