आगरा, अप्रैल 26 -- भारतीय किसान यूनियन स्वराज की रविवार की सुबह केंद्रीय कार्यालय गढ़ी हरनाठेर पर आयोजित मासिक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडेय ने आला पुलिस अधिकारियों पर माफियाओं के साथ गठजोड़ कर अनैतिक लाभ अर्जित करने व यूनियन के पदाधिकारियों के उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। भाकियू स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय ने प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी तहसीलदार सुमित कुमार को सौंपा है। रविवार को मासिक बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडेय ने कहा कि उनका संगठन गैर राजनैतिक संगठन है। संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शोषित व वंचितों के हक की आवाज उठाते रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे अनैतिक कार्यों को भी ज्ञापन व सोशल नेटवर्क के माध्यम से उठाते रहे हैं। जिससे आला पुलिस अधिकारी भाकियू स्वराज के पदाधिक...