आगरा, जनवरी 21 -- भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय की संपत्ति बुधवार को कुर्क की गई। एसीजेएम न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार, सीओ की मौजूदगी में ढोलना थाना पुलिस ने 14.29 लाख रुपये की कृषि भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई की। कार्रवाई संबंधी बोर्ड भी कृषि भूमि में लगा दिया गया। इस कार्रवाई से पुलिस ने उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया है। पुलिस के मुताबिक ढोलना थाना में भाकियू स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इस मामले में पुलिस ने एसीजेएम न्यायालय से संबंधित आरोपी की संपत्ति कुर्क करने के लिए अनुमति मांगी थी। संपत्ति का विवरण भी न्यायालय में पेश किया था। इसमें बताया था कि कुलदीप पांडेय ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल होकर धन अर्जित किया, इसी धन से अपने रिश्तेदारो...