आगरा, सितम्बर 30 -- सोरों कोतवाली पुलिस ने भाकियू स्वराज के कुलदीप पांडेय व आशीष पांडेय समेत पांच लोगों पर जानलेवा हमला व वसूली का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सोरों के गांव कुमरऊआ में स्थित एक प्लाट में मिट्टी डालने से रोकने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार गांव कुमरऊआ के रहने वाले पुष्पेंद्र ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गांव के ही आर्येंद्र, चंद्रकेश व बृजेश गत छह सितंबर को उसके प्लाट में जबरन मिट्टी डाल रहे थे। जिसका मैने विरोध किया तो उसके घर पर आर्येंद्र, चंद्रकेश, बृजेश निवासी कुमरऊआ व कुलदीप व आशीष पांडेय निवासी गढ़ी हरनाठेर उसके घर पर आ गए। उन्होंने कहा कि हमें प्लाट में मिट्टी डालने दे या फिर हमें एक लाख रूपये दे। जब पुष्पेंद्र ने रूपये देने से मना किया तो उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर गांव के बाहर ले ग...