रिषिकेष, अगस्त 18 -- बिजली के स्मार्ट मीटर के विरोध में क्षेत्र के किसान 21 अगस्त को देहरादून स्थित ऊर्जा भवन का घेराव करेंगे। इसकी रणनीति बनाने के लिए सोमवार को डोईवाला में भाकियू (टिकैत) गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने डोईवाला में सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि किसान ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से हरिद्वार, डोईवाला और देहरादून से बड़ी संख्या में किसान ऊर्जा भवन पहुंचेंगे। सरकार की गलत नीतियों और किसानों पर स्मार्ट मीटर थोपने का विरोध करेंगे। कहा कि एक ओर उद्योगपतियो के करोड़ों रुपये सरकार माफ कर रही है, वहीं किसानों की फसलों के दाम न बढ़ाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। संजय ने का कि गन्ना व धान आदि फसलों की कीमत नहीं बढाना सरकार का किसान विरोधी चेहरा है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि सर...