मुरादाबाद, सितम्बर 5 -- भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मांगों को लेकर एसडीओ कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे। जिसमें भारी तादात में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा प्रभारी शुभम चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में बिजली विभाग से संबंधित किसानों की समस्या को लेकर एसडीओ बिलारी को ज्ञापन दिया गया। आरोप लगाया कि विजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी सुविधा शुल्क के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं। इन्हीं सब मांगों को लेकर सात सितंबर को एसडीओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना- प्रदर्शन को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारी तैयारी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...