अमरोहा, जुलाई 16 -- भारतीय किसान यूनियन सयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों की पंचायत मंगलवार को क्षेत्र के गांव पखरौला में अंकुर चौधरी के आवास पर हुई। जिलाध्यक्ष राहुल सिद्धू ने कहा कि क्षेत्र की तहसील संग थानों में भ्रष्टाचार चरम पर है। किसान अपनी फरियाद लेकर अफसरों के चक्कर काटते रहते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जाती। बिजली विभाग भी शहर व ग्रामीण इलाकों में प्रीपेड मीटर लगाने का दबाव बना रहा है। कहा कि जिन उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड मीटर लग चुके हैं, वहां ज्यादा बिल आ रहे हैं। विभागीय स्तर पर शिकायत के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। संगठन जिला उपाध्यक्ष नितिन चौधरी ने कहा कि बिजली विभाग का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि संगठन का पूरा समर्थन बिजली विभाग के कर्मचारियों को है। इस दौरान राहुल सिद्धू, नितिन चौधरी...