मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 27 -- भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा की पैदल यात्रा को गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने और क्षेत्रीय किसान नेताओं को नजरबंद किए जाने के बाद भाकियू संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने भुम्मा गांव में एकत्र होकर किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम जानसठ को एक ज्ञापन सौंपा। रविवार को भुम्मा गांव में भाकियू संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रभारी शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह आदि ने एकत्र होकर केंद्र सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रेषित एक ज्ञापन एसडीएम जानसठ राहुल देव भट्ट को सौंपा। भाकियू संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कहा कि यदि ज्ञापन में की गई मांगे पूरी नहीं होती तो पदयात्रा पुनः गाजीपुर बॉर्डर से शुरू होगी और संसद भवन पर...