मुजफ्फर नगर, जून 7 -- भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुझेड़ा टोल प्लाजा का घेराव किया। टोल प्लाजा के मैनेजर को ज्ञापन देकर टोल प्लाजा के छह किलोमीटर के दायरे के गांवों को टोल फ्री करा दिया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहुंचने से पूर्व किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा के बीच में बुग्गी व ट्रैक्टर खड़े करके टोल फ्री कराया। इस दौरान मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर के किसान संगठन के कार्यकर्ताओं को फटकार लगाते हुए रास्ता खुलवाया। शुक्रवार को मुझेड़ा टोल प्लाजा पर दोपहर तक कई बार हंगामा हुआ।एक तरफ भीम आर्मी व आसपा का धरना चल रहा था तो दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा घेर लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी द्वारा शुक्रवार को मुझेड़ा टोल प...