मेरठ, सितम्बर 23 -- किसानों की छह मांगों को लेकर हरिद्वार से संसद भवन दिल्ली के लिए चल रही भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा की यात्रा सोमवार को मेरठ पहुंची। यहां किसानों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। कंकरखेड़ा में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को यात्रा दिल्ली के लिए निकलेगी। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं शिक्षक संघ के राष्ट्रीय प्रभारी चौधरी नरेश पाल सिंह ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ 17 सितंबर को हरिद्वार से हुआ, जो भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की तस्वीर को लेकर साथ चल रही है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने बताया कि गन्ना रेट 500 रुपये कुंतल, स्मार्ट मीटर आदेश वापस लेने, टैक्स के बाद वाहनों से टोल टैक्स आदि न लेने समेत छह मांगों को लेकर किसान दिल्ली जा रहे हैं। गजेंद्र सिंह तेवतिया, इलियास कुरैशी, देवेंद्र...