सहारनपुर, नवम्बर 16 -- सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी की अध्यक्षता में सढ़ौली हरिया गांव में हुई बैठक में गन्ना मूल्य Rs.500 कुंतल किए जाने की मांग की गई तो वहीं बिजली कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का पुरजोर विरोध का ऐलान किया गया। मांगों की बाबत किसान नेताओं ने कहा कि कई चीनी मिलें ऐसी है जिन पर आज भी पिछले वर्ष का गन्ना मूल्य भुगतान बकाया है, भुगतान कराया जाए। कहा इस साल गन्ना मूल्य में 30 रुपए की बढ़ोत्तरी ऊंट के मुंह में जीरा समान है, रेट बढ़ा कर 500 रूपये कुंतल किया जाए। स्वामी रंगनाथन कमेटी की रिपोर्ट किसान हित में लागू की जाए। सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद गारंटी की जाए। गेहूं बुवाई चल रही है फर्टिलाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। आवारा पशुओं से निजात दिलाने का काम हो। ट्यूबवेलो...