बागपत, जून 3 -- भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ऊर्जा निगम के कोताना रोड स्थित एक्सईएन प्रथम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने किसानों के बिजली के बिल जमा करने का समय दिया जाए। उनके कनेक्शन न काटे जाए। प्रदर्शन करने वाले भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि मलकपुर मिल पर किसानों के करोड़ों रुपये बकाया है। समय से भुगतान नहीं होने पर किसान पहले ही आर्थिक तंगी से जुझ रहा है। ऐसे में ऊर्जा निगम द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं करने पर उनके कनेक्शन काटे जा रहे है,जिससे किसानों को अधिक परेशानी हो रही है। गन्ना मुल्य का समय पर भुगतान नहीं होने किसान बिजली का बिल भी समय पर जमा नहीं कर पा रहे है। ऐसे में किसानों के बिजली कनेक्शन काटे जाने के बजाए उन्हें समय दिया जाए। उनके कनेक्शन ना काटे जाए। इस...