हापुड़, अप्रैल 25 -- योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री से भेंट करते हुए भाकियू संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तिगरी धाम की तर्ज पर गढ़ साइड में भी गंगा किनारे पक्के बांध समेत अन्य समस्या उठाईं। भाकियू संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत गुर्जर ने वरिष्ठ भाजपा नेता प्रिंसिपल सुरेश चंद नागर के साथ लखनऊ पहुंचकर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की। जिसमें किसानों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा करते हुए जल संसाधनों के संरक्षण, सिंचाई की सुविधाओं बढ़ोतरी और किसानों का गन्ना भुगतान दिलाए जाने जैसी विभिन्न मांग उठाई गईं। सरनजीत गुर्जर ने तेजी से गिर रहे भूजल स्तर में बढ़ोतरी के लिए तालाबों की खुदाई के साथ ही रेन वाटर हार्वेस्ट सिस्टम को बढ़ावा दिलाए जाने पर विशेष जोर दिया। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किसानों की समस्याओं का प्राथमिकत...