हापुड़, मई 4 -- भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शनिवार दोपहर जिला मुख्यालय पर डीएम के आफिस परिसर में धरना देने का प्रयास किया। वह डीएम के आफिस तक पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत से उनको वहीं धरना नहीं देना दिया। इससे किसान संगठन के पदाधिकारी आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। वह सड़क जाम करने का एलान करके चल दिए। पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो वह धूप में ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। मौके पर कई थानों का पुलिस बल और पीएसी मौके पर बुला लिए गए। कई घंटे के हंगामें के बाद अफसर उनको समझाने में कामयाब हुए। तब कहीं जाकर उन्होंने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कुछ लोगों द्वारा किसानों की भूमि से कब्जा हटवाने और प्रदूषित पानी से किसानों की फसल बर्बाद होने का मामला उठाया गया। भाकि...