संभल, जुलाई 17 -- भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को बीआरसी परिसर स्थित स्कूल में आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि विद्यालयों के मर्जर होने से गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित होना, अन्याय पूर्ण है और मर्जर प्रक्रिया को बंद किया जाए। सावन माह के समस्त सोमवार पर अवकाश व समय में छूट की मांग रखी गई। अंतरजनपदीय स्थानातंर में आये शिक्षकों को जल्द विद्यालय का आवंटन करके शीघ्र वेतन प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए। उन्होंने बरसात के कारण बच्चों की उपस्थिति कम होने पर शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध न किया जाए। इसके अलावा विद्यालयों में नाममंकन बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में शिक्षक रुकमेश चाहल, मोहम्मद उमर, पंचम सिंह, धर्मेन्द्र वर्मा, संजीव सिंह, वीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...