अमरोहा, अगस्त 8 -- भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट पदाधिकारियों ने गुरुवार को किसानों की समस्याओं को लेकर कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर समाधान की मांग की। अफसरों ने मौके पर पहुंच समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर ब्रजपाल सिंह को सौंपा गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि चक्कालीलेट में प्रस्तावित रेलवे कंटेनर डिपो के निर्माण के लिए 480 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें किसानों को 20 लाख रुपये प्रति बीघा मुआवजा दिया जाना है। कहा कि जिन किसानों की जमीन परियोजना में जा रही है उस परिवार से एक व्यक्ति को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाए। वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए। गन्ना मूल्य भुगतान में देरी पर 15 प्रतिशत ब्याज दर...