अमरोहा, जुलाई 20 -- शनिवार को ब्लाक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कक्ष के बाहर प्रदर्शन कर भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। संगठन के मंडल अध्यक्ष हरि सिंह सैनी ने आरोप लगाया कि हर घर नल, हर घर जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। गांव-गांव लगवाई गईं टंकियां पानी नहीं उगल रही हैं। टंकी फिटिंग के दौरान उखाड़ी गई सड़कें भी दुरुस्त नहीं की गई हैं। ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खतौनी के नाम पर तहसील कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। इस दौरान राजपाल सिंह, बबीता रानी, गीता चौधरी, रमेश चौधरी, कविता चौधरी, लखमीचंद्र, खुशमुद्दीन, बुद्ध प्रकाश, चौधरी धर्मवीर, कुंवरपाल सिंह,...