अमरोहा, जुलाई 12 -- भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट पदाधिकारियों ने शुक्रवार को तहसीलदार मूसाराम थारू को ज्ञापन सौंपा। किसानों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की। मांगों के पूरा नहीं होने पर 15 जुलाई को धरना-प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी। संगठन जिलाध्यक्ष नेमपाल सिंह ने वेव शुगर्स से बकाया गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने, क्षेत्र में चोरों के आतंक से मुक्ति दिलाने, गला घोटू बीमारी से बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण कराने आदि समेत 11 सूत्रीय माग मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा। 15 जुलाई को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन में संबंधित अधिकारियों को बुलाने की मांग की। इस दौरान रवि चौधरी, चंद्रभान सैनी, जरीफ अहमद, धर्मवीर, यूसुफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...