अमरोहा, जुलाई 20 -- भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट पदाधिकारियों ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिले के चारों तहसील मुख्यालयों पर किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। अमरोहा ब्लॉक में प्रदेश प्रवक्ता सत्यवीर सिंह व नगर अध्यक्ष विक्रम पंवार, नौगावां सादात तहसील में तहसील अध्यक्ष चौधरी रविपाल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मांग पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि हर घर जल, हर घर नल मिशन योजना पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। योजना में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। गांव की सड़कों को तोड़ कर छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों संग पशुओं के आवागमन में परेशानी बनी है, जल्द समाधान की मांग की। इसके अलावा किसानों को केसीसी खाता लाइफटाइम के लिए देने, तहसील...