अमरोहा, जून 7 -- भाकियू शंकर पदाधिकारियों ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार व किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि जिला गठन के 28 वर्ष बाद भी जिला सहकारी बैंक बोर्ड का गठन नहीं हो पाया है। जिला सहकारी बैंक अमरोहा का गठन कर मुख्यालय अमरोहा शहर में स्थापित किया जाए। कहा कि सभी तरह के उर्वरकों व पेस्टिसाइड की सैंपलिंग कराई जाए। कृषि फीडर की सप्लाई 10 घंटे निर्बाध दी जाए। बिजली बिलों में किए जा रहे गोलमाल को भी तत्काल बंद किया जाए। चक्कालीलेट में बनाए जाने वाले कंटेनर डिपो के लिए अधिग्रहित होने वाली किसानों की जमीन की एवज में कम से कम 32 लाख प्रति बीघा मुआवजा दिया जाए। जिन किसानों की जमीन इस य...