अमरोहा, मई 6 -- भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति पदाधिकारियों की मासिक बैठक मंगलवार को नौगांवा सादात तहसील परिसर में हुई। अध्यक्षता सुभाष यादव व संचालन सर्वोत्तम शर्मा ने किया। राष्ट्रीय सचिव डा.सुमित कुमार नागर ने किसानों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। गंगा से होने वाले कटान को रोकने के लिए स्थायी तटबंध बनाने, कृषि सुरक्षा दल का गठन कर छुट्टा पशुओं से फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, बुखार की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने, शहरों व गांवों में मच्छरनाशक दवा का छिड़काव कराने, गजरौला क्षेत्र में फैक्ट्रियों के गंदे पानी के कारण बीमारियों को फैलने से रोकने, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों व चिकित्सालयों का जीर्णोद्धार कराने, सभी चौराहों पर पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने, निजी स्कूलों की फीस व किताबों के नाम पर की जा रही अधिक ...