अमरोहा, जनवरी 30 -- भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। नौ सूत्रीय मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय सचिव डा.सुमित नागर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते हुए गन्ना मूल्य जल्द घोषित करने, 14 दिन में शुगर मिलों से गन्ना मूल्य भुगतान कराने, किसानों को फसल सिंचाई के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने, गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली रोकने, किसानों के नलकूपों पर बिजलीी मीटर नहीं लगाने, एमएसपी पर गारंटी कानून लाने, 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों व मजदूरों को दस हजार रुपये मासिक पेंशन देने, सभी टोल प्लाजा पर किसानों के वाहनों को फ्री आने-जाने की सुविधा देने, किसानों पर चढ़ा बैंकों का पूरा कर्ज माफ करने की म...