बिजनौर, नवम्बर 15 -- भाकियू लोक शक्ति के ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह का कुरान के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्या का जल्द निस्तारण करने की बात कही। किसानों की मांगे चांदपुर-बास्टा मार्ग तुरंत बनवाया जाए, आवारा पशुओं व गुलदार बंदरों से किसानों को 24 घंटे जान को खतरा बना रहता है । बिजली विभाग द्वारा किसानों का शोषण बंद किया जाए गांव पृथ्वीपुर में योगेंद्र आदि का हाईटेंशन से जेल गन्ने का मुआवजा दिलाया जाए। किसानों को गेहूं बुआई के लिए नहरों में पानी व खाद बीज उपलब्ध कराया जाए आदि समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। वक्ताओ ने धरना प्रदर्शन के दौरान अपने-अपने विचार रखें। इस मौके पर सविता वर्मा लक्ष्मी कमलेश सोनू कुमार इमरान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...