हापुड़, जून 1 -- शनिवार को भाकियू लोकहित की बैठक का आयोजन हुआ। इस बीच किसानों को सदस्यता दिलाई और मुकेश वाल्मीकि को जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। संगठन के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिरोही ने बताया कि बागड़पुर में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों की समस्या पर चर्चा हुई। वहीं, चीनी मिल द्वारा गन्ना भुगतान न होने पर भी रोष जताया। जिसके बाद मुकेश कुमार को जिला उपाध्यक्ष पदभार सौंपा। सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और किसानों के हित में लड़ाई लडऩे का आह्वान किया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, जिला सचिव हर्ष कुमार, जिला महासचिव जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...