पीलीभीत, फरवरी 22 -- भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर को मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर कारवाही की मांग की है। ज्ञापन में किसान आयोग का गठन करने, किसानों का सभी प्रकार का कर्जा माफ किया जाय। स्वामी नाथन आयोग की सिफारिश को लागू किया जाए। किसान की किसी दुर्घटना होने पर उसके परिवार को दो करोड़ की राशि दिए जाने समेत कई मांगे की है। मंडलीय सचिव मुरलीधर कश्यप ने कहा कि किसानों की सम्सयाओं को लेकर संघर्ष जारी है। उनका उत्पीड़न सहन नही किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पातीराम, श्रीकृष्ण, कमलेश बाबू आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...