बिजनौर, सितम्बर 16 -- बिजनौर। ब्लॉक मौ.पुर देवमल के ग्राम नारायणपुर निवासी बाबूराम की 4 सितंबर को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। घटना के बाद से मृतक के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने भाकियू लोकशक्ति के बैनर तले सोमवार को शहर कोतवाली में धरना-प्रदर्शन किया। धरने में शामिल मृतक की पत्नी ने पुलिस की अनदेखी पर रोष जताते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में ग्रामीण व किसानों ने शहर कोतवाली परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने कहा कि किसी के घर का चिराग बुझ गया और पुलिस प्रशासन सिर्फ लिपापोती कर रहा है। संगठन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा। धरने में शामिल मृतक की पत्नी ...