पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की जिला मुख्यालय पर मासिक पंचायत हुई, इसमें किसानों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। गन्ना समिति के सचिव को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। पंचायत में मंडलीय सचिव मुरलीधर कश्यप ने कहा कि गांव उमरसड़ के गन्ना किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर गन्ना क्रय केंद्र उमरसड़-एक को बजाज चीनी मिल बरखेड़ा से नहीं काटा गया। इस केंद्र को पीलीभीत मिल के पक्ष में किया जाए। जिलाध्यक्ष पातीराम कश्यप ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर गांव के वार्ड मेंबरों को मानदेय भत्ता नहीं दिया गया तो विरोध जताया जाएगा। चीनी मिलों के चालू होने पर पीलीभीत एरिया के बाहर के गन्ना सेंटरों पर प्रतिबंध लगाकर पहले अपने एरिया का गन्ना खरीदा जाए। गन्ना तौलने के बाद लेबर द्वारा उतराई लेने पर रोक लगाई जाए। ग्राम पंचायत उमरस...