मैनपुरी, सितम्बर 17 -- भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने समस्याओं लेकर ब्लॉक कार्यालय जाकर धरना प्रदर्शन किया और बीडीओ नवनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। किसानों की समस्याओं को अवगत कराकर एक सप्ताह में समाधान करने की मांग की। बुधवार को प्रदर्शन के दौरान भाकियू लोकशक्ति कार्यकर्ताओं ने बताया कि ग्राम पंचायत में अनेक समस्याएं लेकिन पंचायत सहायकों की पंचायत घर में नियमित उपस्थिति न होने से उनकार निराकरण नहीं हो पा रहा है। निर्मित पानी टंकी का चालू न होने से पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसानों से पेंशन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। बड़ी संख्या में आवारा गोवंश फसलों का नुकसान पहुंचा रहे हैं। परिवार रजिस्टर की नकल के लिए किसानों को कई चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उक्त समस्याओं के तत्काल निदान की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...