अमरोहा, मार्च 6 -- हसनपुर। भाकियू लोक शक्ति पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर बुधवार को एसडीएम विभा श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष हाजी हसीन अहमद गफ्फारी ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग बिल संशोधन के नाम पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न कर रहा है, जिसे रोका जाना चाहिए। एनपीके खाद की मूल्य वृद्धि को वापस लेने के साथ ही खोदी गई नहरों में पानी छोड़ने की मांग की ताकि किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें। छुट्टा पशु, आवारा कुत्ते व बंदरों को पकड़ने की मांग भी उठाई। चेतावनी दी कि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान राजपाल सिंह, धर्मपाल सिंह, मुनिदेव, उस्मान चौधरी, आबिद अली, प्रेम सिंह सैनी, राम अवतार सैनी, जयचंद सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...