हापुड़, जून 26 -- गढ़मुक्तेश्वर। भाकियू (लोकशक्ति) ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया और समाधान की मांग उठाई। संगठन के जिला अध्यक्ष माहिर चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील पर पंचायत की। जिसमें गांवों से जुड़ी बड़ी समस्याओं पर कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अल्लाबख्शपुर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण का मुद्दा उठाया गया। संगठन ने बताया कि स्थानीय लोग आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। जल्द से जल्द एनएचएआई द्वारा फ्लाईओवर का निर्माण होना चाहिए। इसके अलावा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अब तक न होने की समस्या भी प्रमुखता से उठाई गई। भाकियू लोकशक्ति ने मांग की कि चीनी मिलों को निर्देश देक...