मिर्जापुर, सितम्बर 15 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के मण्डल अध्यक्ष अली जमीर खान के रसूलपुर स्थित आवास पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टीकैत के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अली जमीर खान अपने 28 साथियों के साथ भाकियू लोकशक्ति को छोड़ टिकैत गुट की सदस्याता ग्रहण की। इस दौरान अकीलूद्दीन, प्रदीप सिंह पटेल, निसार अहमद, विजय कुमार सिंह, उमाकांत द्विवेदी, राम महाल सिंह, एडवोकेट नीरज सिंह, राजेंद्र बियार, अनुराग सिंह, इंदल अहमद, अली जामिन खान, अशोक सिंह, आजाद सिंह, रामनिहोर सिंह, अखिलेश मौर्या रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...