मिर्जापुर, जुलाई 13 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की शुक्रवार को दुर्गा जी मंदिर हुई बैठक क्षेत्र में बिजली, पानी और जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की गई। इस दौरान नायब तहसीलदार प्रताप नारायण ओझा को पत्रक देकर शासन प्रशासन से मांग की गई। गोपाल दास गुप्ता ने कहा की बिजली कटौती से स्थानीय लोग अजीज आ चुके हैं। सबसे खराब स्थिति अदलहाट फीडर की है। जिला अध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय ने अयोध्या के भरत कुंड परिसर में 17-18 अगस्त को आयोजित किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की। बैठक में नंदलाल सिंह पटेल को तहसील उपाध्यक्ष, दीपक सिंह को तहसील सचिव, धर्मेंद्र चौहान को ब्लॉक उपाध्यक्ष जमालपुर, राजकुमार सिंह को अहरौरा नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इससे पहले बैठक के आरम्भ ...