रुडकी, मार्च 1 -- ऊर्जा निगम के आउटसोर्स लाइनमैनों को विभाग में नियमित किए जाने और उनके रुके वेतन की मांगों के समर्थन में शनिवार को भाकियू रोड़ के पदाधिकारियों ने ऊर्जा निगम के एसई से वार्ता की। उन्होंने लाइनमैनों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। तीन दिन पहले ऊर्जा निगम के विभिन्न बिजलीघरों पर आउससोर्स से काम कर रहे लाइनमैनों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी थी। इसके बाद लाइनमैनों ने भारतीय किसान यूनियन रोड के पदाधिकारियों से मिलकर उन्हें अपनी समस्या बताई। इसपर शनिवार को भाकियू रोड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड के नेतृत्व में अन्य किसान एकत्र होकर ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार से मिले। उन्होंने लाइनमैनों की समस्याओं पर ध्यान देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...