सहारनपुर, जून 30 -- नागल। रविवार को भाकियू रक्षक के राष्ट्रीय कार्यालय पर आयोजित बैठक में टोल कर्मियों द्वारा राहगीरों के साथ रोजाना किए जा रहे दुर्व्यवहार व मारपीट जैसी घटनाओं पर रोष जताया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ओहलान ने कहा कि जनपद के सरसावा, कोलकी व चमारी खेड़ा टोल प्लाजा पर टोल कर्मी रोजाना राहगीरों के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करते हैं। यदि किसान संगठन इस कृत्यों का विरोध करते हुए लड़ाई लड़ने का काम करता है तो तानाशाह टोल मैनेजर संगठनों के खिलाफ मुकदमा लिखवाने का काम करते हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी टोल मैनेजरों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी कार्यशैली में सुधार करें अन्यथा उनका संगठन आने वाले समय में विवादित टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगा। सूबे सिंह मलिक, विपिन हांडा, बि...