रामपुर, फरवरी 28 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत में गुटबाजी की जांच को लेकर प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है,जो जांच के बाद के रिपोर्ट सौंपेगी। जिले में 24 मार्च को महापंचायत प्रस्तावित है जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगें। परंतु इससे पहले ही संगठन दो गुटों में बंट गया है। जिसको लेकर आनन फानन में गुरूवार को प्रदेश कैंप कार्यालय पर पंचायत हुई। जिसमें प्रदेश महासचि हसीब अहमद ने कहा कि संगठन में किसी भी तरह की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और न ही किसी भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता का अपमान बर्दाश्त किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए कमेटी में मंजीत सिंह अटवाल,जागीर सिंह,मोहम्मद तालिब, राहत खां,रामबहादुर को नामित किया,जो जांच करने के रिपोर्ट उन्हें सौंपेगी। पंचायत...