देहरादून, मई 6 -- भारतीय किसान यूनियन(बेदी) ने गीता तोमर को महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और शबनम खान को जिला अध्यक्ष देहरादून नियुक्त किया है। मंगलवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संगठन 09 मई को स्मार्ट मीटर के विरोध में आंदोलन करेगा। उन्होंने इस दिन किसानों से अधिक से अधिक संख्या में परेड ग्राउंड आने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...