बुलंदशहर, अगस्त 11 -- भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय कार्यालय पर बैठक की गई। बैठक में 17 अगस्त को शिवाली से स्याना अड्डा होते हुए कालाआम, भूड़ चौराहा से महाराणा प्रताप चौक तक होने वाली भव्य तिरंगा यात्रा ट्रैक्टर रैली को लेकर चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक जिले में 15 अगस्त को भी बड़े धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा में सभी जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। बैठक में मेरठ मंडल अध्यक्ष सनी कुमार शर्मा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मौ. रागीब, एनसीआर सचिव संजीव शर्मा, दिनेश रघुवंशी, बंटी सिंह लोधी, सुमित जादौन, लक्ष्मी नारायण गौंड, शिवशंकर शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...