बुलंदशहर, अगस्त 12 -- भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर नई तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता मंगलवार की दोपहर तहसील परिसर में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने धरना-प्रदर्शन करते हुए बताया कि यूनियन का पदाधिकारी तुलसी सैनी रविवार की शाम अपनी बाइक से लालपुर चितौला के निकट से गुजर रहे थे। इसी दौरान चौकी पर तैनात एक दारोगा ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि कारण पूछने पर दारोगा ने जमकर अभद्रता की और उसकी बाइक का चालान कर दिया। इसी तरह कुछ दिनों पूर्व भी यूनियन के जिला महामंत्री बबलू पंडित का स्कूटी का भी चालान कर दिया गया था। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। मौक...