मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरनगर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 17 फरवरी को नवीन मंडी में भाकियू टिकैत की महापंचायत होने जा रही है। जिसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत नवीन मंडी में पहुंचे और यहां पर उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मंगलवार को सहारनपुर मंडल व जिला मुजफ्फरनगर के पदाधिकारीयों सहित नवीन मंडी स्थल पर पहुंचे। पूर्व में घोषित कार्यक्रम 17 फरवरी 2025 को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर पंचायत स्थल का मुआयना किया। ग्रामीण अंचल से मंडी में आने वाले गुड और शक्कर की आवक के विषय में भी जानकारी की। चौधरी राकेश टिकैत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी बड़ी पंचायतें मंडी स...