गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- मोदीनगर। निवाड़ी थानाक्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण की मांग को लेकर भाकियू महात्मा टिकैत के पदाधिकारियों ने निवाड़ी थाने पर तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। आरोप है कि पुलिस पैसे लेकर एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है। भाकियू महात्मा टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनीत त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र होकर निवाड़ी थाने पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। किसान जमीन पर बैठ गए और धरना शुरू कर दिया। उन्होंने थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...