रामपुर, फरवरी 20 -- भारतीय किसान मजदूर यूनियन की बैठक जिला कार्यालय पर हुई। जिसमें महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गोसिया इरशाद का इस्तीफे के बाद महताब जहां को बनाया कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मो. आलिम कहा कि केंद्र सरकार ने गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया है। कहा की जल्द ही रामपुर के किसान मुंडापांडे टोल को किसानों के लिए टोल फ्री कराने के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे। कहा कि सैजनी नानकर एवं ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ धरना प्ररर्शन किया जाएगा। बैठक में इकबाल खां, महताब जहां, नसीम जहां, अकरम सैफी, सराफत अली सैफी, फहीम, दानिस, निशा, मोबिन, नदीम, माशूम शाह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...